Wednesday, April 27, 2016

April 27, 2016

बॉर्डर पर भी अपनी पत्नियों के साथ रह सकेंगे BSF जवान



सीमा पर रह रहे उन जवानों के लिए खुशखबरी है जिनकी नई-नई शादी हुई है. बीएसएफ हेडक्वॉर्टर जवानों को उनकी पत्नियों के साथ रखने की योजना पर काम कर रहा है. BSF जवानों को घर जैसा माहौल देने की कोशिश में यह योजना बनाई जा रही है.

BSF के डीजी ने किया ऐलान
जवानों के साथ एक बैठक में BSF के डीजी केके शर्मा ने यह ऐलान किया. BSF राज फ्रंटियर आईजी बीआर मेघवाल ने कहा, 'यह मांग कुछ समय से की जा रही थी क्योंकि ऐसे जवान जिनकी जल्द ही शादी हुई रहती है, उन्हें अपनी ड्यूटी के लिए शादी के तुरंत बाद वापस आना पड़ता है.' ऐसे में परिवार से दूरी जवानों के काम को प्रभावित करती है. सूत्रों के मुताबिक यह बात डीजी शर्मा ने एक दौरे पर महसूस की.

एक साल तक पत्नी को रख सकेंगे
आईजी मेघवाल के कहा कि यह नई योजना अपने शुरुआती चरण में हैं और इसके मुताबिक जवान शादी के एक साल तक अपनी पत्नी के साथ बॉर्डर पर रह सकते हैं. इस योजना के लिए घर बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं.

बेहतर तरीके से रह सकेंगे जवान
परिवार के साथ अब जवान बेहतर तरीके से रह सकेंगे, टेंशन कम होगा और उनकी कार्य क्षमता बढ़ेगी. बीएसएफ अधिकारी जरूरत के मुताबिक मकानों की संख्या और अन्य जानकारी जुटाने में लगे हैं. एक बार जवानों की जरूरत का खाका तैयार हो जाने पर मकान बनने शुरू हो जाएंगे.

इसके साथ ही सीमा पर महिला सुरक्षा गार्डों की तैनाती और उनके लिए अलग क्वार्टर्स बनाने की योजना भी तैयार कर ली गई है.

Tuesday, April 19, 2016

April 19, 2016

By Rocket Technology ISRO made the heart, will get at Rs.125000/-

इसरो ने रॉकेट तकनीक से तैयार किया दिल, सवा लाख में मिलेगा



नई दिल्ली। इसरो के वैज्ञानिकों ने रॉकेट तकनीक का इस्तेमाल कर नकली हृदय तैयार करने में कामयाबी हासिल की है। इस तकनीक को जानवरों पर सफलतापूर्वक आजमाया जा चुका है, अब वह दिन दूर नहीं, जब यह इंसानों में धडकने लगेगा।सुअर पर किया प्रयोगइसका प्रयोग एक सुअर पर किया गया है। यह सुअर इसरो द्वारा विकसित रॉकेट टेक्नोलॉजी से जिंदा है। डॉक्टरों की एक टीम ने इस सुअर के भीतर एक कॉम्पैक्ट पंप लगाया जो दिल के उस हिस्से की तरह काम करता है, जो खून को पंप करता है। यह छोटा-सा उपकरण इंसानों के लिए भी मददगार हो सकता है। किसी रॉकेट में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और तकनीक ही इस उपकरण में लगी है, जिसे लेफ्ट वेंट्रिकल एसिस्ट डिवाइस कहते हैं। यह हार्ट के ट्रांसप्लांटेशन में उपयोगी है। इसे सुअर पर टेस्ट किया गया। वह ठीक है और उसके बाकी के अंग ठीक हैं। इससे पता चलता है कि यह कृत्रिम हृदय के लिए बहुत अच्छा विकल्प है।

यह पंप ऐसे टिटैनियम अलाय से बना है जो बायोकंपैटिएबल है- यानी जीवों की ज़रूरत के हिसाब से ढल सकता है। इसका वजन 100 ग्राम है। यह एक इलेक्ट्रिक पंप के जरिए एक मिनट में 3 से पांच किलोमीटर खून तक पंप कर सकता है। तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में पांच सुअरों पर छह घंटे इसका परीक्षण चला। प्रयोग कामयाब रहा।यह इस बात की मिसाल है कि रॉकेट टेक्नोलॉजी के लिए किया जाने वाला काम किस तरह इंसानों की मदद कर सकता है। अगर हृदय काम करना बंद कर दे तो यह उसका विकल्प हो सकता है। यह एक बाइपास पंपिंग सिस्टम मुहैया कराता है। आज ऐसे हार्ट पंप करोडों रुपयों में मिलते हैं, लेकिन इसरो का यह पंप बस सवा लाख का है।

By Rocket Technology ISRO made the heart, will get at Rs.125000/-

new Delhi. ISRO scientists simulated rocket technology has succeeded in developing heart. This technique has been tried and tested successfully on animals, so the day is not far when the human experiment on a pig Pryogiska Ddkne Lgegaksuar is on. This pig is alive with technology developed by ISRO rocket. A team of doctors who put the pig inside a compact pump works like that part of the heart, which pumps blood. This little tool is helpful for humans too. Any materials used in rocket technology, the device is on and the Left Ventricle Assist Device says. It is useful in Heart Transplantation. It was tested on pigs. He is fine and the rest of her limbs are fine. This shows that it is a very good choice for the artificial heart.

This pump is made of a titanium Alloy which is Bio-compatible Form, it can adjust according to the needs of the organism. Its weight is 100 grams. It's a minute by an electric pump can pump up the blood in 3 to five kilometers. Thiruvananthapuram five pigs in a hospital six hours driving test. A possibility that this is an example of successful use of technology for the rocket to be what kind of work can help humans. If the heart stops working, it might be his choice. It provides a bypass pumping system. Today, billions of rupees are in a heart pump, but the pump ISRO is just a quarter of a million.

Monday, April 18, 2016

April 18, 2016

World oldest person 179 years

मौत शायद 179 साल के बुजुर्ग महाष्टा मुरासी के घर का पता भूल गई 

 

नई दिल्‍ली। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में आदमी साठ-सत्‍तर साल तक ही जिंदगी जी पाता है। हर आदमी के जीवन में इतनी मुसीबतें हैं कि उसको टेंशन लेना ही पड़ता है लेकिन इससे इतर दुनिया में महाष्टा मुरासी समेत कुछ ऐसे लोग भी हैं और मौत का इंतजार कर रहे हैं। मौत ऐसी है कि उनका रास्‍ता ही भूल गई है।
179 साल के महाष्टा मुरासी दुनिया के सबसे बुजुर्ग भारतीय इंसान हैं। महाष्टा मुरासी अपनी उम्र के लिए कहते हैं कि शायद मौत मेरे घर का रास्‍ता ही भूल गई है। मैं इंतजार कर रहा हूं लेकिन कम्‍बखत आती ही नहीं है। औसतन किसी भी व्‍यक्ति की उम्र लगभग सौ साल के आस-पास होती है लेकिन महाष्टा मुरासी अकेले ऐसे व्‍यक्ति हैं जिन्‍होंने अपनी जिंदगी के 179 वसंत पूरे कर लिए हैं।

आस-पास के लोग हैरान
इनकी इतनी लंबी उम्र को देख कर आस-पास के लोग भी हैरत में है। कोई कहता है कि इनके पास दैवीय शक्ति है को कोई कहता है कि भगवान की ओर से इन्हें अमरत्व का वरदान प्राप्त है।

महाष्‍टा मुरासी से जुड़ी महत्‍वपूर्ण बातें
मुरासी बताते हैं कि उनका जन्‍म सन जनवरी 1835 में बेंगलुरु के एक इलाके में हुआ था। सन 1903 में महाष्टा मुरासी बेंगलुरु को छोड़कर वाराणसी रहने आ गए और तभी से वे वाराणसी में रह रहे हैं। महाष्‍टा मुरासी बताते हैं कि उन्‍होंने उम्र के 179 साल पूरे कर लिए हैं। यहां तक कि मेरे नाती-पोते को मरे हुए भी कई साल बीत चुके हैं।

डॉक्टर भी हैरान
महाष्टा मुरासी कई बार अधिकारियों को अपने जन्म प्रमाण पत्र और पहचान पत्र भी दिखा चुके हैं। कई बार उनका मेडिकल चेक-अप भी किया जा चुका है लेकिन उनकी वास्तविक उम्र को लेकर डॉक्टर अभी भी आशांकित हैं। डॉक्‍टरों का कहना है कि इसे कुदरत का करिश्‍मा ही कहा जा सकता है।

Tuesday, April 12, 2016

April 12, 2016

  Actress Amy Jackson glams up London streets

has been roped in as the brand ambassador for the sum mer campaign of RS by Rocky Star, a pret label associated with opulence and comfort. Their summer campaign has been shot in different locations in London by photographer James Rudland. The summer range has been inspired by the “traveller in you“, and the collection has an overall bohemian feel. The silhouettes are simple and flowy , keeping the summer breeze in mind, while whites and soft hues of pastel colours along with hints of pop make for the collection's colour palette, along with floral prints in both womenswear and menswear. The collection is exclusively available across all Shoppers Stop stores in the country .
You can follow the brand on instagram @rockystarofficial.



April 12, 2016

KICK BACK IN STYLE! CULOTTES ARE HOT THIS SUMMER



With the temperatures freakishly hovering high, it seems the perfect time to rekindle your love for the swingy culottes. From stripes, denims, cut-outs, sequins, sheers, retro separates and pleats to loads of other fun prints and textures, these roomy cropped pants are your wardrobe mainstay this season. Infuse a swipe of playfulness into your gaucho pants by pairing them with funky crop tops, anklestrap sandals, pointy pumps, crossbody bags and even scarfs.Follow your mood, look uptown chic or downtown cool! These Alisters tell you how...